मोदीनगर। तहसीलदार की अध्यक्षता में खाद व उर्वरक की कालाबाजारी एंव उपलब्धता सुनिश्चित कराने को लेकर तहसील मुख्यालय पर एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शिकायतों का संज्ञान लेते हुये किसानों, कृषि विभाग, गन्ना समिती एंव सहकारी समीतियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया।
तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह की अध्यक्षता में तहसील पर आहूत बैठक में किसानों द्धारा सरकारी समितियों पर खाद उपलब्धता ना होने के कारण गन्नें की फसल का नुकसान होने की बात कही गई। तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह ने त्वरित कार्रवाही करते हुये सहकारी समितियों के अधिकारियों व प्रतिनिधियों को तत्काल कार्रवाही के लिए निर्देंशित किया। सरकारी अनुभाग के अधिकारियों द्धारा कहा गया कि दो दिनों के भीतर ही खाद की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेंगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि निकट भविष्य में इस तरह की दिक्कत पैदा ना हो इसके लिए भी कार्य योजना तय की जायेंगी।