मोदीनगर। राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020-21 के लिए अब आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब 30 जून तक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। पहले 20 जून तक आवेदन करने की तिथि निर्धारित थी।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग का पत्र मिलने के बाद स्कूलों को इससे अवगत कराया है। 30 जून तक वेबसाइट पर जो आवेदन आएंगे, उसके बाद केंद्र सरकार से पाॅसवर्ड मिलेगा। इस पासवर्ड के आधार पर अपने पोर्टल पर आवेदन करने वाले शिक्षकों की जानकारी प्राप्त होगी। यह पुरस्कार शिक्षकों द्वारा किए गए अभिनव प्रयोग, सामाजिक कार्य, किताब लिखने समेत अन्य अच्छे कार्यों के लिए मिलता है। मोदी सांइस एण्ड काॅमर्स काॅलिज के प्रधानाचार्य एससी अग्रवाल ने बताया राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2020-21 के लिए आवेदन की तिथि अब 30 जून तक बढ़ा दी है। इस तिथि के बाद ही तस्वीर साफ होगी कि वेबसाइट पर कितने शिक्षकों ने आवेदन किए हैं।
