विश्व योग दिवस पर सोमवार की सुबह सीकरी बाग पेट्रोल पंप के निकट स्थित आर्य समाज मंदिर में योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि विनोद गोस्वामी शामिल हुए। योग दिवस के रूप में पूरे विश्व में पहचान दिलवाने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योग गुरु रामदेव के विशेष योगदान पर बल देते हुए विनोद गोस्वामी ने कहा की योग दिवस से पूरे विश्व में देश को एक अलग पहचान मिली है। आज विदेशों में योग टीचर्स की मांग बढ़ने के कारण युवाओं को देश ही नहीं विदेशों में भी रोजगार मिला है। इस कारण योग से रोजगार और शरीर को निरोगी रखने के लिए प्रतिदिन हमें जीवन में सुबह के समय योग करना चाहिए। योग के प्रति बच्चों को भी जागरूक करना चाहिए, इस मौके पर हवन का आयोजन भी किया गया। दोनों कार्यक्रमों में मुख्य रूप से संजय कंसल, अजय सिंघल, हेमराज, हरवीर सिंह, हिमांशु सिंघल, सुनिल गोयल, कमल सिंह प्रधान सीकरी, सुरमेश शर्मा, कालू चैयरमैन, सुंदर सिंह, प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहें।
इसके अलावा 35 यूपी वाहिनी एनसीसी मोदीनगर के तत्वाधान में वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल हरिंदर सिंह सिद्धू ( सेना मेडल) के निर्देशन एवं प्रशासनिक अधिकारी कर्नल जेएस पंवार के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर वाहिनी के विभिन्न कॉलेजों एमएम पीजी कॉलेज, महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज गोविंदपुरी, जनता इंटर कॉलेज फरीदनगर, पीबीएस इंटर कॉलेज , चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज पतला, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज निवाड़ी, डीजीआर इंटर कॉलेज पतला, एसआरएम यूनिवर्सिटी मोदीनगर, एवं डॉ केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज मोदीनगर के एनसीसी कैडेट्स, स्टाफ, छात्र छात्राओं व परिवार के सदस्यों ने वेबीनार के माध्यम से योग की विभिन्न क्रियाओं का अपने घर पर ही 55 मिनट तक योग अभ्यास किया तथा योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।
योगाभ्यास कार्यक्रम में 529 एनसीसी कैडेट्स, 1117 स्टाफ एवं फैमिली के सदस्यों सहित कुल मिलाकर 1646 व्यक्ति वेबीनार के माध्यम से अपने-अपने घरों पर योगाभ्यास कार्यक्रम में सम्मलित हुए। योग को स्वास्थ्य के लिए लाभकारी एवं रोग मुक्त जीवन के लिए गुणकारी बताते हुए योग के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से बताया गया कि योग मन और तन को सेहतमंद रखने में सहायक होता है तथा योग करने से कोई रोग निकट नहीं आता। 2015 से प्रारंभ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस वर्ष सातवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है इस वर्ष योग का थीम योग के साथ रहे, घर पर रहे है। मोदी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी प्रवीण जैन ने कहा कि योग भारतीय दर्शन, सभ्यता व संस्कृति का मूल आधार है। अतः योग को हम सबको अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाना चाहिए। योगाभ्यास कार्यक्रम में एनसीसी ऑफिसर राजीव मैत्रै, ले० डॉ0 मुकेश कुमार, डॉ० अमित कुमार, मुकेश शर्मा, संगीता सिंह, मनोज कुमार, डॉ0 सुशील कुमार, सूबेदार मेजर अमित राणा, सूबेदार बिरथा तमांग, संजीव यादव आदि सम्मिलित रहे। इसके अतिरिक्त रानी लक्ष्मीबाई फाउंडेशन ने बेबीनार के माध्यम से संस्था के पदाधिकारीयों को योग कराया। संस्था की अध्यक्षा कुसुम सोनी ने योग की महत्वा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग को हमें अपने जीवन में भोजन की तरह उतारना होगा। योग से निरोग की संज्ञान देते हुये कुसुम सोनी ने योग पदाधिकारियों से कोरोना जैसी महामारी से बचाब का रास्ता भी बताया। इस अवसर पर सुनीता देवी, प्रीति आहूजा, आरती गुप्ता, कुमुद अरोड़ा, मधु मित्तल, प्ररेणा सोनी आदि ने शिरक्त की।