प्रदीप कुमार गर्ग एम एम पीजी कॉलेज मोदीनगर के नए प्राचार्य बने इस मौके पर उनको बधाई देने वालो का ताँता लगा हुआ है, इसी क्रम में कॉलेज के पूर्व छात्र व सपा नेता प्रिंस कसना व मंगल मिश्रा भी उन्हें बधाई देने कॉलेज पहुंचे और बुके देकर सम्मानित किया, साथ ही कॉलेज के पूर्व छात्र मोहित मेहता व सचिन मीणा ने भी उन्हें बधाई देकर उनसे आशीर्वाद लिया, वही प्रिंस कसना व मंगल मिश्रा ने बताया की जब ये प्रोफेसर थे तभी से हमेशा ही छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के प्रेरणा देते आये है और हम भी हमेशा उन्ही के आदर्शो पर ही चलने का प्रयास करते है गर्ग जी ने बताया की कॉलेज के विकास कार्यो को और प्रगति देंगे साथ ही छात्रों की शिक्षा को उच्च स्तर प्रदान किया जायेगा जिससे जीवन में हमेशा उन्नति को और अग्रसित हो उन्होंने बताया की छात्र जीवन बहुत ही चंचल होता है और अगर सही दिशा मिले तो नई ऊंचाइयों को भी प्राप्त किया जा सकता है|