उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से सोमवार को राज चोपला व महिला उद्योग व्यापार मंडल के सौजन्य से महेंद्रपुरी कट के सामने संगठन के अध्यक्ष अमित गोयल के नेतृत्व में छबील व (मीठा शरबत) का वितरण किया गया।
आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक डॉ0 मंजू शिवाज ने अपने हाथों से मीठा शरबत आम लोगों को वितरित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ0 मंजू शिवाच ने कहां कि समय-समय पर व्यापार मंडल ऐसे कार्यक्रम करके मोदीनगर के व्यापारियों की सदैव गरिमा बनाए रखता हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे नगर पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष आयुष त्यागी व पूर्व ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती सुचेता सिंह ने भी शिरक्त की।
संगठन के महामंत्री निर्दोष खटाना ने कहां निर्जला एकादशी पर हम हर वर्ष इस कार्यक्रम को और भी बड़े रूप में निरंतर करते रहेंगे । इस अवसर पर नवीन जयसवाल, राजकुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, ललित शर्मा, पूजा शर्मा, ललित अरोड़ा, मुकुल सहानी, सीमा अरोड़ा, सतीश अग्रवाल, सचिन गोयल, अमित गोयल, विशाल अग्रवाल, विशाल शर्मा, आशा बंसल, प्रतिभा गर्ग, कपिल कुमार, हर्ष कश्यप, प्रिंस चैधरी, गौरव रुहेला, पूजा पाठक, सोनिया गर्ग, रितु कपूर, उषा, अजय शर्मा, विपिन रुहेला, निकुंज ग्रोवर, अशोक शर्मा, संजीव शर्मा आदि व्यापारीगण उपस्थित रहे। इसके अलावा तेल मिल गेट के व्यापारियों में मीठे शरबत की की छबील लगाई। जिसमें नवीन गर्ग, अतुल गर्ग, अनिल सेन, प्रवीण मित्तल, नरेश मित्तल, देवराज मित्तल, मुकेश अग्रवाल, ठाकुर बलदेव सिंह आदि व्यापारीयों का सहयोग रहा।