मामूली बारिश क्या आई दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे की हालात को खस्ता करते हुए एनएचएआई की भी खोलकर रख दी। मानसून के आने से पहले ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे टूटने व धंसने लगा। जिससे आवागमन जंहा प्रभावित हो रहा है, वही लोगों को खतरा भी कम नही है।
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर मामूूली बारिश से ही मिट्टी धंसने लगी है। मिट्टी धंसने से एलिवेटेड रोड पर वाहन स्वामियों के लिए हर पल खतरा पैदा हो गया है। इस खतरे ने एनएचएआई व संबन्धित निर्माण फर्म की पोल भी खोल दी है। कई स्थानों पर मिट्टी धंसने से जर्जर हो चुके स्थानों को जल्दी ही सही नही किया गया तो कोई बड़ा हादसा होने से इंकार नही किया जा सकता है। भोजपुर मेरठ के बीच एक्सप्रेस-वे की मुख्य लेन के दोनों तरफ मिट्टी धंसने, पानी निकासी के लिए बनाई गई नालियों के टूटने और सड़क के बीच कई स्थानों पर छोटे-बड़े गड्ढे मिलने के बाद निर्माण कंपनी के अलावा एनएचएआई के अफसरों की नींद उड़ गई है। गुरूवार को हुई मामूली बारिश के बाद कई स्थानों पर निर्माण टूट गया है। एक्सप्रेस-वे पर बारिश का पानी भरने से सड़क व फुटपाथ में दरारें भी पड़ रही है। एनएचएआई के अधिकारियों के निर्देश पर संबन्धित निर्माण फर्म कंपनी के दर्जनों कर्मचारी बारिश का पानी निकालने में जुटे रहे। इस संबन्ध में जब संवाददाता ने डीएमई के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया तो उन्होंने फोन रिसीव नही किया।