मोदीनगर। गांव के बीच से गुजर रहे नाले की महीनों पहले सिचाई विभाग ने सफाई कराई थी, लेकिन आज तक कूड़ा उठाने के लिए कोई नहीं आया। इससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। गुस्साएं ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है।,
शहर की एक बड़ी आबादी के गंदे पानी को बाहर का रास्ता दिखाने वाला सिचाई विभाग का गंदा नाला गांव बिसोखर के मध्य से होकर गुजरता है। नाले में काफी समय से गंदगी हो रही थी। मानसून से पहले नाले की सिचाई विभाग ने सफाई शुरू कराई थी। करीब एक माह पहले बिसोखर के आसपास की गंदगी को सिचाई विभाग ने साफ कराया था, और जो कूड़ा उससे निकला उसको मुख्य रास्ते में डाल दिया। इससे आसपास में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बदबू के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही है। गुस्साऐं लोगों ने नाराजगी जताते हुए अपने घरों से बाहर निकले और सिचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि अगर जल्दी सुनवाई नही हुई तो तहसील पंहुचकर प्रदर्शन किया जायेंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *