मोदीनगर । प्रियंका गांधी ने नवनिर्वाचित प्रधान, जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बधाई संदेश भेजकर पार्टी की ओर से शुभकामनाएं दी |
इनमें नवनिर्वाचित गांव प्रधान खंजरपुर सुबोध कुमार सिंह, गांव तिबड़ा की नवनिर्वाचित प्रधान जगवीरी देवी, गांव सीकरीखुर्द के प्रधान कमल सिंह व खंजरपुर में बीडीसी सदस्य आकाश कुमार, सौरभ चौधरी , सिकरी खुर्द के बीडीसी सदस्य रमेश, अल्ताफ गांव तिबडा के बीडीसी सदस्य मुकुल कुमार, हर्ष कुमार आदि को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश प्रियंका गांधी वाड्रा ने बधाई संदेश भेजा है। संदेश में सभी को जीत की शुभकामनाओं के साथ देश में कोरोना महामारी से आई आपदा से सजग रहने को कहा गया है। प्रियंका गांधी ने निर्वाचित प्रधानों, जिला पंचायत सदस्यों व बीडीसी सदस्य से अपेक्षा की है की वे लोग राजीव गांधी के बनाए गए पंचायती राज के मजबूत स्तंभ के रूप में कार्य करेंगे और आमजन को सरकारी सुविधाओं का लाभ पहुंचाने अपनी अपनी भूमिका निभाएंगे। प्रियंका गांधी की तरफ से बधाई संदेश सौंपने वालों में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान विभाग के महासचिव सुनील शर्मा, न्याय पंचायत तलहटा के अध्यक्ष डॉ0 विजेंद्र बैंसला व मुकेश कुमार आदि शामिल रहें।