मोदीनगर। प्रशासन ने सरकारी भूमि को कब्जामुक्त करायें जाने को लेकर सख्त रूख अख्तार कर लिया है। इसी श्रखला में तहसीलदार ने कड़ा रूख अपनाते हुए सोमवार को करीब एक करोड से अधिक कीमत की सरकारी कब्जे की भूमि को मय भारी पुलिस फोर्स मुक्त कराने की कार्रवाही को अंजाम दिया। इसके बाद सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले भूः माफियों में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चले कि हापुड रोड स्थित गांव औरंगाबाद गदाना में लगभग एक करोड कीमत की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा किए जाने की स्थानीय व जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थी। तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह ने जिलाधिकारी के आदेश व एसडीएम आदित्य प्रजापति के निर्देंश के उपरांत त्वरित कार्रवाही करते हुये सोमवार को मय पुलिस फोर्स गांव औरंगाबाद पंहुच खसरा संख्या 383 रकबा 0.4300 है0 भूमि, जो खलियान की भूमि थी, उस पर मकान बनाकर किए जा रहे अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया। ़तहसीलदार द्वारा की गई इस कार्रवाही के बाद सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले तमाम भूः माफियों में हड़कंप मचा हुआ है। तहसीलदार श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाही जारी रहेंगी ओर सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालों के विरूद्व शीघ्र ही बड़ा अभियान चलाया जायेंगा।
