दिल्ली- मेरठ हाइवे पर तेंदुआ के मृत पड़ें होने की सूचना पर वन विभाग मुरादनगर के कर्मचारी व अधिकारी मौके पर पंहुचे ओर मामले की जांच की तो पाया की तेंदुआ की ही शक्ल में फिशिंग कैट मृत पड़ी हुई थी। वन विभाग की टीम ने उसके शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी लटूर सिंह ने बताया कि उनको सूचना मिली कि रिलायंस पेट्रोल पंम्प के पास एक तेंदुआ मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर उन्होंने विभाग की टीम को रवाना किया तो टीम ने वंहा पंहुचकर देखा कि मृत अवस्था में पड़ा तेंदुआ नही बल्कि फिशिंग कैट थी। लटूर सिंह ने बताया कि फिशिंग कैट अक्सर गंग नहर के किनारे मृत मछलियां को शिकार करती है ओर मांसाहारी होती है। वह किसी तरह भटक कर हाइवे पर पंहुची होगी ओर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई होंगी। वन विभाग की टीम ने मृत फिशिंग कैट के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है। उसके बाद ही मौत ही स्थिती स्पष्ट हो पायेंगी।