पुलिस के मामले में वांछित युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। उसकी निशाद ही से पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद किया है।
भोजपुर थाना प्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान पतला काॅटा के पास से वांछित अभियुक्त शिवम पुत्र नानकचन्द निवासी ग्राम भूडगढी थाना मसूरी कोघर से चोरी किये गये 01 पचांगला सफेद धातु, ढूंगा सफेद धातु, सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।