नगर पालिका परिषद के चेयरमैन अशोक माहेश्वरी ने बुधवार की सुबह डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर वैक्सीनेशन प्रकिया का निरीक्षण किया व वहाँ लोगो के सहयोग के लिये सेवा भाव में जुटे आरएस एस स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया।
पालिका चेयरमैन ने गर्मी के बढते प्रकोप को देख सीनियर सिटीजन के लिये स्वास्थ्य केंद्र पर नगर पालिका परिषद की ओर से आठ बेंचो की सुविधा उपलब्ध करायी। साथ ही टीकाकरण एवं साफ सफाई में भी पूरा सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होने कहा कि पालिका की ओर से यहां पर लोगो को पानी मुहैया कराने के लिये मिट्टी के घडे़ भी रखे जायेगे। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पालिका के पूर्व सभासद अरुण खन्ना, संघ से आनंद त्यागी, मुकुल, दीपक, विजय, अनिल, अजीत सिंह, रोहित, प्रदीप सहित भाजपा नेता अमितेश जैन भी उपस्थित रहे।