पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो चोरों को गिरफ्तार कर जनवरी व अप्रैल माह में हुई दो चोरियों का खुलासा किया है, जबकि तीन बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए। गिाफ्तार चोरों ने एक गोदाम में दो बार चोरी की थी। पुलिस ने बदमाशों के पास से चोरी का सामान बरामद किया है।
निवाड़ी थाना प्रभारी हरिओम सिंह ने बताया कि सिखेड़ा रोड इन्डस्ट्रीयल एरियां स्थित राम तोमर के गोदाम में जनवरी व अप्रैल माह में दो बार चोरी हुई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी। जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नीरज त्यागी निवासी शहजादपुर व विशाल निवासी कृष्णानगर कॉलोनी मोदीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान भी बरामद किया है। जबकि तीन चोर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए, पुलिस तीनों चोरों की तलाश में जुटी है।
