मोदीनगर। दहेज की मांग पूरी ना होने पर एक युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर तीन तलाक देने का मामला प्रकाश में आया है। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जनपद मेरठ के खरखौदा निवासी सायमा का निकाह करीब छह वर्ष पूर्व निवाड़ी थानान्तर्गत गांव सौंदा निवासी मुस्तफा के साथ हुआ था। विवाहिता सायमा का आरोप है कि ससुरालियों द्वारा उसे निकाह के बाद से प्रतिदिन तंग व परेशान कर मानसिक व शारीरिक यातनाएं दी जा रही है। आरोप है कि दो माह पहले पति ने फोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला का कहना है कि पति मुस्तफा ने दूसरी शादी भी कर ली है, ओर उसे फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। रोती बिलखती थाने पंहुची ओर सारा माजरा पुलिस को बताया। थाना प्रभारी हरिओम सिंह ने विवाहिता की तहरीर पर पति मुस्तफा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
