शशी वाष्र्णेय की स्मृति में उनके पति ने भेंट की एम्बुलैंस
मोदीनगर। सामाजिक कार्यों में हमेशा अग्रणीय रहने वाले वरिष्ठ समाजसेवी संतोष वाष्र्णेय (ठेकेदार) की धर्मपत्नी शशी वाष्र्णेय का मेरठ के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान इलाज के दौरान गतदिनों निधन हो गया था।
सोमवार को उनके पति संतोष वाष्र्णेय (ठेकेदार) ने पत्नी की स्मृति में निष्काम सेवा जत्था टीम को एक एम्बुलैंस सेवा कार्य हेतु भेट की। इस एम्बुलैंस को रालोद के पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा व संतोष वाष्र्णेय ने सयुक्त रूप से निष्काम के प्रमुख जसमीत सिंह को भेट करते हुये मानव सेवा के लिए उनका आभार भी प्रकट किया। निष्काम जत्थे ने कहा कि सेवा कार्य के लिए स्मृति में भेट की गई एम्बुलैंस से गरीब, अनाथ, असहाय व जरूरतमंदों को समय पर एम्बुलैंस के साथ ही उपचार की सहायता भी प्राप्त होने सहायक होगी।