मोदीनगर। कस्बा चौकी के निकट स्थित गांधी मार्केट परिसर में कथित तौर पर खाना खा रहे नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारी के साथ पुलिस टीम द्वारा शराबी समझकर मारपीट कर दी। साथी की पिटाई से गुस्साएं सफाई कर्मचारियों ने कस्बा पुलिस चौकी के सामने कूड़ा डालकर दिल्ली-मेरठ मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया ओर सूचना पर पंहुचे कोतवाल व क्षेत्राधिकारी के साथ भी नोकझोक की। घंटों चले इस हंगामें के बाद पिटाई से घायल सफाई कर्मी को चिकित्सा परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।
थानान्तर्गत एक कॉलोनी निवासी विजेंद्र कुमार नगर पालिका परिषद में सफाई कर्मचारी हैं। गुरुवार को अपना काम खत्म करने के बाद विजेंद्र गांधी मार्केट परिसर में दोपहर करीब 1.30 बजे खाना खा रहा था। आरोप है इस बीच दो पुलिसकर्मी वहां आए और उन्होंने बिना कुछ कहे सफाई कर्मचारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जैसे ही इसकी सूचना अन्य सफाई कर्मचारियों को मिली तो वे एकत्र होकर बस स्टैंड के सामने कस्बा पुलिस चौकी पर पहुंच गए। नाराज सफाई कर्मचारियों ने पुलिस चौकी के सामने कूड़ा डाल दिया और दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगाते हुए पुलिस के विरूद्व जमकर नारेबाजी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी सुनील कुमार सिंह व कोतवाल मुनेन्द्र सिंह भी मय फोर्स वंहा पंहुचे ओर उन्होंने हंगामा कर रहे सफाई कर्मचारियों को समझने का प्रयास किया। सफाई कर्मचारी आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर निलंबन की मांग कर रहे थे। पुलिस व सफाई कर्मीयों के बीच जमकर नोकझोक भी हुई। गुस्साएं सफाई कर्मीयों ने चौकी के बाहर कूडें का ढेर लगा दिया ओर अपनी बात मनवाने को पुलिस पर दबाब बनाना शुरू कर दिया। किसी तरह पुलिस क्षेत्राधिकारी, कोतवाल सहित सूचना पर पंहुचें विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच, पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा, पं0 रामआसरे शर्मा व पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी ने प्रदर्शनकारियों को समझाया।
समाचार लिखे जाने तक सफाई कर्मीयों का नेतृत्व कर रहे अन्य साथियों को पुलिस अधिकारियों ने समघाने का प्रयास किया, लेकिन वह किसी भी बात को मानने को तैयार नही थे। पुलिस ने आरोपी दो पुलिस कर्मीयों को लाइन हाजिर करने व रिपोर्ट दर्ज करायें जाने की बात भी कही लेकिन वह मानने को तैयार नही हुए। जिसके चलते अधिकारियों में देर सांय तक मंथन चलता रहा, पुलिस ने सारे मामले की जांच के बाद दोषीयों के विरूद्व कार्रवाही की बात कही है, वही सफाई कर्मीयों ने इस मामले से क्षुब्ध हो शहरभर में तीन दिवसीय हड़ताल की चेतावनी दी है।
हंगामा की सूचना पर पंहुचे विधायक डाॅ0 मंजू शिवाच, पूर्व विधायक पं0 सुदेश शर्मा, पं0 रामआसरे शर्मा, पालिका अध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, पालिका की टीम सहित अनेक सभासद भी घटना स्थल पर पंहुचे, लेकिन सफाई कर्मचारियों ने किसी की बात नही मानी ओर अपनी बात पर पालिका टीम व चेयरमैन की भी बात नही मानी ओर वह अपनी बात पर रहें।
इस सबके बीच मोदीनगर के पूर्व विधायक सुदेश शर्मा ने सफाई कर्मियों का पक्ष रखते हुए उनकी मांगो को उठाया और एसडीएम आदित्य प्रजापति से जल्द से जल्द पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की सुदेश शर्मा हमेशा से ही अपनी निडरता के लिए प्रसिद्ध रहे है और हमेशा से ही सत्य को सामने लाने का प्रयास करते है यही कारण है की शहर में ऐसे नेता की जरुरत भी है