मोदीनगर । समाजसेवी संतोष वाष्र्णेंय की पत्नी शशी वाष्र्णय के निधन पर उनकी स्मृति पर समाज सेवी संगठन निष्काम सेवा समिति को एक एंबुलेंस भेंट करेंगे।
बताते चले कि शशी वाष्र्णेंय का ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया था। संतोष वाष्र्णेंय ने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखाई देने पर उन्होंने पत्नी शशी वाष्र्णेंय को पहले नोएडा के एक नीजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। हालत बिगड़ें पर फिर उनको मेरठ के एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत में सुधार होने के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन दो दिन बाद अचानक ब्रेन हेैमरेज से उनका निधन हो गया। संतोष वाष्र्णेंय ने बताया कि पत्नी की स्मृति में वह निष्काम सेवा समिति को एक एंबुलेंस भेंट स्वरुप देंगे। निष्काम सेवा समिति के अध्यक्ष जसमीत सिंह ने बताया कि वह काफी समय से एक एंबुलेंस खरीदना चाह रहे थे। जिसके लिए संतोष वाष्र्णेंय ने उनको आश्वासन दिया है, कि जितने पैसे की भी एंबुलेंस आएगी उसका वह भुगतान कर देंगे। बता दें कि निष्काम सेवा समिति पिछले कुछ दिनों से कोविड से मृत्यु हो जाने पर उसका विधि विधान से अंतिम संस्कार करने में सहयोग करती है।
