मोदीनगर। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना फेस-3 के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में अच्छादित अंत्तोदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड संबद्ध यूनिटों पर 5 किलोग्राम, 03 किग्रा0 गेहूं एवं 02 किग्रा0 चावल, प्रति यूनिट का वितरण किया गया।
क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी ने रूपल अग्रवाल ने बताया है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना फेस-3 के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 में अच्छादित अंत्तोदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड संबद्ध यूनिटों पर माह मई 2021 की 31 तारीख तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जाएगा। जिसके अंतर्गत 5 किलोग्राम, 03 किग्रा0 गेहूं व 02 किग्रा0 चावल प्रति यूनिट दिया जाएगा। वितरण की अंतिम तिथि 31 तारीख होगी। जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल ओटीपी वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण संपन्न किया जाएगा। वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। रूपल अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए उचित दर दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। जिसे एक समय में 5 से अधिक उपभोक्ता ना रहे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए 2 उपभोक्ताओं के मध्य कम से कम 1 मीटर की दूरी रखी जाए। निःशुल्क खाद्यान्न वितरण के समय जिला अधिकारी के द्वारा नामित नोडल अधिकारियों द्वारा भ्रमण किया गया। मंगलवार को कार्यालय लिपिक गौरव बालियान, पालिका चेयरमैन अशोक माहेश्वरी सहित सभासदों आदि सहित पर्यवेक्षकों ने भी राशन की दुकानों का निरीक्षण किया ओर पारदर्शी खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया।