मोदीनगर। 25 व 26 मई को प्रधानों को वर्चुली शपथ दिलायें जाने की घोषणा के बाद सभी की नजरें ब्लाक प्रमुख के चुनाव पर टिक गई हैं। संभावना जताई जा रही हैं कि जल्द ही शासन स्तर से इसकी भी घोषणा हो सकती हैं। जून या जुलाई में इन चुनाव की संभावना लगाई जा रही हैं। इसी हिसाब से दावेदारों ने कमर कसनी शुरू कर दी है।
ब्लाक भोजपुर में 47 प्रधान, 05 जिला पंचायत सदस्य व 102 क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद हैं। अब ब्लाक में 29 अप्रैल को इन चारों पदों पर चुनाव हो चुके हैं। दो मई को इन चुनावों के परिणाम आ गए हैं। वैसे तो मई की शुरुआत में ही प्रधानों की शपथ व ब्लाक प्रमुख के चुनाव होने थे, लेकिन इन दिनों में कोरोना अपने चरम पर था। ऐसे में सरकार ने शपथ व चुनावों को आगे बढ़ा दिया है। अब शनिवार को प्रधानों की शपथ का आदेश आ गया है। दो दिन में वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शपथ होनी है। ऐसे में अब ब्लाक प्रमुख के चुनावों की घोषणा भी बढ़ गई है। ब्लाक में 102 क्षेत्र पंचायत सदस्य है। बहुमत के लिए 54 क्षेत्र पंचायत सदस्यों की जरूरत पड़ेगी।
बताते चले कि भोजपुर ब्लाक में प्रमुख की सीट महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। दो प्रमुख भाजपा के दावेदारों में ग्राम फलीफपुर तिबड़ा की पूर्व प्रधान व निर्विरोध नवनिर्वाचित सुचेता सिंह व निर्विरोध नवनिर्वाचित सुधा के बीच ने इसको लेकर पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। ब्लाक विकास अधिकारी फैजल आलम ने बताया कि अभी प्रधानों की शपथ को लेकर आदेश आया है। जैसे ही ब्लाक प्रमुख के चुनाव को लेकर आदेश आएगा, तैयारी शुरू कर दी जाएगी। दोनों दावेदार भाजपा के पैनल पर ही टिकट की दावेदारी कर रहे है। इसी क्रम में एक नाम क्षेत्र पंचायत सदस्य ग्राम बेगमाबाद निवासी मीना का भी शामिल है जो भाजपा से टिकट की दावेदारी कर रही है। अब देखना यह है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व की दृष्टि से किस दावेदार के सिर प्रमुखी का ताज बंधेगा।