मोदीनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद निर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण समारोह का बेसब्री से इंतजार था। इस संबंध में अब शासन स्तर से निर्णय लिया जा चुका है। 25 और 26 मई को ऑनलाइन माध्यम से प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। इसके बाद ग्राम प्रधानों की बल्लें बल्लें हो जायेंगी ओर उन्हें विकास कार्यों से लेकर अन्य अधिकार भी प्राप्त होंगे।
ब्लाक भोजपुर के अन्तर्गत 47 ग्राम पंचायत है। कुछ ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव ना होने के कारण काॅरम पूरा नही हुआ है, जिस कारण इन गावों के प्रधान अभी शपथ ग्रहण में हिस्सा नही लें पायेंगे। ग्राम पंचायतों में सभी को आनलाइन शपथ दिलाई जायेंगी। ग्राम पंचायत के कॉमन सर्विस सेंटर पर शपथ लेने के लिए लैपटॉप सहित अन्य जरूरी सामान की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत सचिव की होगी। जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल त्रिपाठी ने बताया कि शासनादेश प्राप्त हो चुका है। जनपद में 25 व 26 मई में से किसी दिन भी शपथ ग्रहण होगा, यह जिलाधिकारी पर निर्भर है कि वह कब दिन तय करते है। जिलाधिकारी द्वारा ही विकास खण्ड में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाने के लिए अधिकारियों को नामित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि एक दो दिन में तिथि भी तय कर दी जायेंगी।
ब्लाक भोजपुर के बीडीओ फैजल आलम ने बताया कि शासनादेश मिलने के बाद ग्राम पंचायत स्तर पर सचिव को शपथ ग्रहण की तैयारी के लिए निर्देंश दिए गये है। नवनिर्वाचित प्रधान भी इस आदेश से खुश हैं। उनका कहना है कि शपथ ग्रहण न होने के कारण बस्ता नही मिला रहा था, वित्तीय लेनदेन नही कर सकते थे। शपथ ग्रहण के बाद विकास कार्य भी अब गति पकड़ेंगे।
मोदीनगर के ब्लाक भोजपुर के अन्तर्गत पड़ने वाली ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान पहली बार कोरोना संक्रमण की वजह से वर्चुअल शपथ लेंगे। इसके बाद ग्राम पंचायतों के अधिकार प्रधानों के हाथों मेें होंगे। ग्राम पंचायतों के विकास की रफ्तार बढ़ जाएगी। प्रधानों को शपथ दिलाने के लिए शेड्यूल बनाए जाने का काम शुरू हो चुका है।