मोदीनगर। कोरोना संक्रमण के कारण ग्राम प्रधानों व बीडीसी आदि के शपथ ग्रहण ना होने से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य प्रभावित है। जिसके कारण गावों में विकास कार्य भी नही हो रहे है। गतदिनों पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देश एवं निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश द्वारा आदेशित किया गया था, कि ग्राम पंचायतों में साफ सफाई, सैनिटाइजेशन, फागिंग, मेडिकल किट का डिस्ट्रीब्यूशन आदि का कार्य कराया जाए।
त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव के बाद से ग्राम प्रधानों व बीडीसी आदि को कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोष के कारण अभी तक शपथ नही दिलाई गई। जिस कारण ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप पड़ें हुए है। लोग विकास कार्यों व नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण की बाटजोह रहे है। संभावना जताई जा रही है कि मई माह में ही शासन द्वारा ग्राम प्रधानों को कोविड़ संक्रमण के प्रकोप के कारण पद एंव गोपीनीयता की शपथ आनलाइन दिलाई जायेंगी। भाजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल बताते है कि शासनस्तर पर आनलाइन शपथ ग्रहण करायें जाने की कवायद चल रही है। जल्दी ही कोई ठोस निर्णय शासन से लिए जाने की संभावना है।
बताते चले कि भोजपुर ब्लाक की 47 ग्राम पंचायतें है, इन ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिवों द्वारा उक्त कोविड़ संक्रमण से निपटने संबन्धित कार्य कराया जा रहा है। विकास खंड भोजपुर के लिए परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभीकरण पीएन दिक्षित ने बताया कि निगरानी समितियों के द्वारा घर-घर जाकर सर्वें किया जा रहा है और कोविड़-19 व लक्ष्णयुक्त लोगों को मेडिकल किट दी जा रही है। विकास खंड में पांच स्थानों पर क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं, प्रत्येक क्वांरटाइन सेंटर की क्षमता 10 बेड की है, जो भी व्यक्ति बाहर से आता है उसको क्वांरटाइन सेंटर में रखा जाएगा। जिन गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य हो चुका है, उन गावों में पुनः सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है। विकासखंड के प्रत्येक गांव में फागिंग की भी व्यवस्था की गई है, जिससे कि मच्छरों से कोई बीमारी ना फैले, इसकी भी विशेष व्यवस्था की गई है। खंड विकास अधिकारी भोजपुर फैसल आलम द्वारा प्रत्येक गांव में भ्रमण किया जा रहा है और निगरानी समिति के सदस्यों की बैठक लेकर उनको कराए जाने वाले कार्यो के संबंध में जानकारी ली जा रही है।