भोजपुर पुलिस ने रेलवे की साइट से चोरी किया गया 155 किग्रा सरिए सहित दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है।थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपित रेलवे की साइट mtc 139 ग्राम भट्जन में गार्ड की नोकरी करते है जहा से आरोपित सरिया चोरी कर बेच दिया करते थे।आरोपित सरिया चोरी कर बेचने की फिराक में थे।पुलिस ने उनको धर दबोचा।पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 155 किग्रा सरिया के 69 पीस बरामद किए है।पुलिस ने रिंकू निवासी ग्राम टलहेता और अतुल निवासी ग्राम चुड़ियाला को गिरफ्तार किया है।
