मोदीनगर के गांव सीकरीकला में बीते दस दिन में 14 मौत होने से ग्रामीणों में जबरदस्त दहशत का माहौल पैदा हो गया है, इसके चलते अब उन्हें कोरोना संक्रमण की भयावता भी दिखने लगी है। लेकिन, गांव के अंदर कोई जांच टीम व सैनेटाइजेशन करने वाली टीम अभी तक नहीं पहुंची है। ग्रामीणों का आरोप है कि उचित उपचार व वैक्सीनेशन ना मिलने से लगातार मौतों का आकड़ा बढ़ रहा है। दर्जनभर से अधिक मौते होने की सूचना पर भी शुक्रवर तक चिकित्सकों की कोई टीम गांव की सुध लेने नही पंहुची है। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ मौतें कोरोना संक्रमण के कारण तो कुछ सामान्य बताई जा रही हैं। गांव के नवनिर्वाचित प्रधान सुरमेश शर्मा का कहना है कि इनमें एक महिला कैंसर बीमारी से ग्रस्त रही तो वही तीन बुजुर्ग तो कई सांस की वजह से व कुछ की कोरोना बीमारी के चलतें किसी न किसी की मौत की सूचना आ रही है। समाजवादी पार्टी के पूर्व मोदीनगर अध्यक्ष पप्पन शर्मा ने शासन, प्रशासन को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा अभी तक गांव में सैनेटाइजेशन का कार्य नहीं कराये जाने व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य के चेकअप के लिए किसी भी शिविर आदि का आयोजन न कराएं जाने से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है ओरी इतने बड़े स्तर पर लगातार हो रही मौतों को लेकर दहशत का माहौल बना है। इस संबन्ध में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सुरमेश शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से गांव में चिकित्सा शिविर लगवाएं जाने व संदिग्ध ग्रामीणों के स्वस्थ्य की जांच कराएं जाने की मांग उठाई है।
