केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों की मनोवैज्ञानिक और सामाजिक सेहत के लिए विशेष पहल शुरू की है। इसके लिए सीबीएसई दोस्त फॉर लाइफ (CBSE Dost For Life) नाम के कार्यक्रम को 10 मई से शुरू किया जा रहा है। इस काउंसलिंग एप को पेश करने का मकसद विद्यार्थियों के साइको-सोशल वेलनेस में सुधार करना है। कोरोना के इस दौर में जब विद्यार्थियों के बीच मानसिक अवसाद पनपना आम बात है, ऐसे में यह काउंसलिंग एप उनकी मदद करेगा।
सीबीएसई अपने तरह का एक पहला मोबाइल ऐप लॉन्च करने जा रहा है। महामारी के दौरान कक्षा 9 से 12वीं तक छात्रों की मानसिक सेहत को ध्यान में रखते हंए टेली काउंसलिंग की जाएगी। इस मोबाइल ऐप से कोई भी छात्र या अभिभावक अपने घर से ही सुरक्षित तरीके से अपने सवालों के जवाब पा सकेंगे। अभी देशभर में टॉल फ्री नंबर नंबर से सीबीएसई की ओर से काउंसलिंग की जा रही है।
इस काउंसलिंग एप में शैक्षणिक, सोशल, इमोशनल और व्यवहार संबंधी सामग्री भी मौजूद होगी। इस एप के जरिए विद्यार्थियों के परीक्षाओं की चिंता, इंटरनेट एडिक्शन डिसऑर्डर, अवसाद और स्पेशिफिक लर्निंग डिसएबिलिटी को दूर किया जाएगा। इस एप में कई फीचर होंगे जिनमें से काउंसलिंग सेशन, एक्सपर्ट एडवाइस, बारहवीं के बाद क्या कोर्स करे इसके लिए गाइडेंस, मेंटल स्वास्थ्य संबंधी टिप्स और कोविड-19 संबंधी ऑर्डियो-वीडियो प्रोटोकॉल शामिल हैं।
सीबीएसई के इस नए ऐप सीबीएसई स्कूलों से संबंध रखने वाले दुनियाभर के छात्रों/अभिभावकों को एक साथ सुविधा मिलेगी। इस ऐप में लाइव काउंसलिंग सत्र भी आयोजित किए जाएंगे जो बिल्कुल निशुल्क होंगे। लाइव काउंसलिंग सत्र बुधवार और शुक्रवार को आयोजित किए जाएंगे। ये सत्र कुल 83 वॉलंटीयर्स जिनमें से 66 भारत के हैँ और 17 सउदी अरब, यूएई, नेपाल, ओमान, कुवैत, जापान और यूएसए के हैं। इस लाइव सत्र के लिए समय निर्धारित होगा जिसमें छात्र खुद चुन सकते हैं कि उन्हें किसी सत्र की काउंसलिंग में भाग लेना है।
लाइव काउंसलिंग सत्रों में भाग लेने के लिए छात्र या अभिभावक पहले सत्र 9.30 am से 1.30 pm और दूसरे सत्र 1.30 pm से 5.30 pm में से किसी भी सत्र में अपनी सुविधा के अनुसार विशेषज्ञों से जुड़ सकेंगे। सीबीएसई ने कहा है कि यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है।