भोजपुर। पुलिस ने कनकपुर में कुछ दिन पहले हुई युवक की हत्या का खुलासा करते हुए उसके ही दो सगे भाइयों को बुधवार को गिरफ्तार किया है।जबकि हत्या की साजिश रचने वाला चाचा पुलिस गिरफ्त से बाहर है।पुलिस ने एक आरी लोहे का सब्बल एव रस्सी बरामद की है।ज्ञात हो की कनकपुर गांव स्तिथ एक घर मे 18 अप्रैल को एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी थी।जिसके बाद मृतक के चाचा ने गाँव के विरोधियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा कराई थी।एसपी ग्रामीण ईराज राजा ने बताया कनक पुर गाँव में पूर्व प्रधान बलराम उर्फ बंटी ने चुनाव लड़ा था।चुनाव में मृतक लाखन उनके विरोधियों के साथ बैठता था।इसी से नाराज होकर बंटी उससे दुश्मनी रखने लगा।बंटी ने लाखन को रास्ते से हटाने के लिए हत्या की साजिश रची और लाखन के दोनो भाइ लोकेश और सुखपाल को अपने विश्वाश में लिया पुलिस के अनुसार 18 अप्रैल को दोनो भाइयों ने एक कमरे में ले जाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।एसपी ग्रामीण डॉ ईराज राजा ने बताया पुलिस को घटना स्थल से कुछ एहम साक्ष्य मिले थे जिन्हें कब्जे में लेकर जाँच पड़ताल शुरू कर दी गयी थी।पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियो ने बताया लाखन आए दिन शराब पीकर माता पिता और चाचा के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करता था।जिसे कई बार परिजनों ने समझाया लेकिन नही माना और चुनाव मे विरोधियों के साथ बैठता था।आरोपियो ने बताया चुनाव में चाचा बंटी को वोट नहीं भी नही दिया था बंटी चाचा के इशारे पर भाई लाखन की हत्या की गई थी।आरोपियो ने अपना जुर्म कबूल किया है।