पुलिस उप महानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा कोरोना महामारी के समय चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस द्वारा अस्पतालो मे प्रयोग किये गये सर्जिकल दस्तानो की वाशिंग कर उन्हे पुनः पैक कर मार्किट मे सप्लाई करने वाली फैक्ट्री से 98 कट्टे प्रयोग किये गन्दे दस्ताने व 60 कट्टे धुले दस्ताने व 800 पैकिंग वाक्स 02 धुलाई मशीन, 01 सुखाने वाली मशीन ,01 वाशिंग मशीन व अन्य सामान बरामद कर 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार