मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने कोरोना महामारी को देखते हुए विधानसभा क्षेत्र के गांव अतरौली में सैनिटाइजेशन कराया। इस मौके पर विधायक ने ग्रामीणों को बताया कि यदि गांव में कोई कोरोना से पीड़ित मरीज पाया जाता है तो उसे किस तरह के दिशा निर्देशों का पालन करना है तथा किस किस तरह की सावधानी रखनी है।
विधायक ने ग्राम अतरौली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित ग्रामवासियों को चिकित्सा परामर्श दिया एवं जरूरी दवाइयों के पैकेट भी वितरित किए।
साथ ही साथ ग्राम वासियों को इस वैश्विक महामारी कोरोना के दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी उपलब्ध कराना हमारे स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स, आशा बहने, आंगनवाड़ी ,हेल्थ वर्कर एवं ग्राम सचिव का दायित्व है ।विधायक ने ग्राम सचिव को निर्देश देते हुए कहा कि उन्हें अपने क्षेत्र के सभी कोरोना मरीजों की जानकारी होनी चाहिए तथा उनके परिवार में यदि कोई कोरोना से पीड़ित है तो उनकी भी जानकारी होनी चाहिए। विधायक ने उपस्थित ग्राम सचिव को निर्देश दिया कि यदि किसी कारणवश कोरोना से पीड़ित मरीज की मृत्यु हो जाती है तो उस मरीज के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार ठीक प्रकार से हो तथा उसके उपरांत उस जगह का ठीक तरीके से सैनिटाइजेशन कराया जाए।
विधायक ने उपस्थित ग्राम सचिव ,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर्स, आशा बहने ,आंगनवाड़ी, हेल्थ वर्कर्स को बताया कि ग्राम वासियों को कोविड-19 के दिशा निर्देशों के बारे में जरूरी दवाईयां, मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में जागरूक करें, इसके साथ ही विधायक जी द्वारा ग्राम वासियों को जरूरी दवाइयों के पैकेट भी वितरित किए गए।