मोदीनगर: कोरोना आपदा के बीच लोगो का जीवन बचाने के लिए पंजाबी संगठन ने एक सराहनीय कदम उठाया है।पंजाबी संग़ठन द्वारा मोदीनगर के राजचोपले स्तिथ बंद पड़े अम्बर सिनेमा परिसर में निशुल्क ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है संस्था के सदस्य लोकेश ड्योढ़ी ने जानकारी देते हुए बताया तीमारदारों को अपने साथ खाली ऑक्सीजन सिलेंडर,डॉक्टर की लिखी पर्ची और एक आधार कार्ड लाना होगा जो खाली ऑक्सीजन सिलेंडर जमा करने के बाद 48 घण्टे के भीतर रिफलिंग कराने के बाद निशुल्क मरीजों को उपलब्ध कराया जाएगा।उन्होंने बताया यह रिफलिंग जिले के बाहर से कराकर मंगवाया जाएगा। उन्होंने बताया किसी व्यक्ति के पास में खाली ऑक्सीजन सिलेंडर हैं  वह संगठन को दे सकता है।अब मोदीनगर में कोई भी मरीज ऑक्सीजन की कमी से नही जूझेगा।अब क्षेत्रवासियों को ऑक्सीजन लेने के लिए गाजियाबाद या मेरठ नहीं जाना पड़ेगा।ऑक्सीजन सिलेंडर  जमा होने की जानकारी लगते ही  सैकड़ों की संख्या में लोग खाली सिलेंडर लेकर अंबर सिनेमा पहुंचे और रसीद कटवाई।इस दौरान पंजाबी संगठन में अध्यक्ष अजय ग्रोवर,राजकुमार ढींगरा,रमेश खुराना,ललित अरोड़ा,आशू कुमार,अभिषेक मदान,राजकुमार खुराना,एचके भूटानी,दर्शन लाल मेहंदी रत्ता आदि का महत्व पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *