मोदीनगर विधायक डॉ मंजू शिवाच ने मोदीनगर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम याकूतपुर मवी में भाजपा समर्थित जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी वार्ड नंबर 5 श्री गौरव कुमार के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया एवं उन्हें चुनाव के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
विधायक जी ने भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी एवं साथ ही कोविड-19 की गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए भी कहा।
विधायक जी ने भाजपा के स्थापना दिवस पर उन सभी को विनम्र श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने अपने खून पसीने से पार्टी को सींचा, उनकी वजह से ही भाजपा को आज देश भर में करोड़ों भारतीयों की सेवा करने का अवसर मिला है ।भाजपा राष्ट्र निष्ठा ,सिद्धांतों और विचारधारा के बल पर देश में सुशासन देने वाली विश्व की सबसे बड़ा राजनीतिक दल है। हमारी पार्टी का उद्देश्य यही है कि बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है जिससे समाज में समरसता का भाव हमेशा बना रहे।
साथ ही साथ विधायक जी ने यह भी कहा कि जो स्वप्न देश के लिए परम आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा उसको आकार आदरणीय अटल जी ने दिया तथा उसमें रंग भरने का कार्य हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी लगातार कर रहे हैं।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने पार्टी के विचारों को आगे बढ़ाते हुए देश के लोगों के लिए कई योजनाएं दी जिनमें प्रमुखतः उज्जवला योजना, आवास योजना ,स्वच्छ भारत अभियान ,सौभाग्य योजना, आयुष्मान योजना आदि कई योजनाएं अंत्योदय की विचारधारा के साथ समर्पित हैं।
इस अवसर पर मोदीनगर देहात मंडल अध्यक्ष विपिन त्यागी जी, देवेंद्र डायमंड जी ,राकेश त्यागी जी, अरुण त्यागी जी ,सुधीर पगड़ी जी ,सुंदर कश्यप ,श्यामवीर जाटव जी ,मुन्ना जाटव ,सुनील राठी जी ,रघु पतला, प्रदीप कश्यप, विनोद, मनोज ,श्रीमती पूनम ,श्रीमती नीरज तेवतिया अन्य आदि लोग उपस्थित रहे।