दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित 2 से 7 अप्रैल तक चलने वाली खेलों में कुराश खेल 5 से 6 अप्रैल तक चलेगी जिसका उद्घाटन 5 अप्रैल को इंदिरा गांधी फिजिकल एजुकेशन कॉलेज में भारतीय कुरास महासंघ के संरक्षक दिल्ली सरकार के पूर्व मुख्य सचिव प्रवीण कुमार त्रिपाठी एवं भारतीय कुराश महासंघ के अध्यक्ष उमेश त्यागी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

रैफ्री के रूप में मेरठ से भाग ले रही कुराश एसोसिएशन ऑफ उत्तर प्रदेश की सचिव भावना शर्मा ने आज फाइट करायी, भावना शर्मा दिल्ली ओलंपिक खेलों में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही है। कुराश एसोसिएशन ऑफ दिल्ली तथा भारतीय कुराश महासंघ के सचिव लाल सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के मार्गदर्शन में आयोजित हो रही है इस प्रतियोगिता में पूरे दिल्ली प्रदेश के लगभग 400 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं खेल के प्रथम दिवस में बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 25 किलोग्राम वर्ग में प्रथम स्थान तमन्ना द्वितीय स्थान काव्या तथा कशिश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 35 किलोग्राम वर्ग भार में कनिष्का ने प्रथम भूमि ने द्वितीय पलक तथा रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया 40 किलोग्राम वर्ग भार में प्रियांशी ने प्रथम गरिमा ने द्वितीय अंजली तथा पायल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

Disha Bhoomi
Disha Bhoomi

44 किलो वर्ग भार में शगुन ने प्रथम कृतिका ने द्वितीय रानी तथा भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार प्लस 44 किलो वर्ग भार में प्राची ने प्रथम सोफिया ने द्वितीय बिताने द्वितीय अर्पिता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया कुरास खेल को दिल्ली ओलंपिक खेलों में शामिल करने के लिए आयोजनकर्ता समिति के तकनीकी संचालक चंद्रपाल सैनी व रविंदर दहिया ने दिल्ली ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष कुलदीप वत्स एवं उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल जी को धन्यवाद ज्ञापित किया भावना शर्मा ने बताया कि इन खेलों का उद्देश्य खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *