संस्कृत भारती के जिला संयोजक गोपाल कौशिक जी ने आज सौंदा गांव में भ्रमण किया । लोगों से मिले और उनके विचारों को जाना । बच्चों के लिए संस्कृत भाषा और भी रुचिपूर्ण कैसे हो सकती है इस विषय में लोगों से उनके विचार सुनें । जिला संपर्क प्रमुख उदय चंद्र झा जी ने बच्चों से और अन्य लोगों से संपर्क किया । इस संदर्भ में कुछ बच्चों ने स्वयं आकर संस्कृत सीखने की बात कही तो कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों को संस्कृत पढ़ने के लिए भेजने की बात कही । संस्कृतभारती मोदीनगर क्षेत्र में आर्य समाज मंदिर तिवरा रोड में चलने वाली साप्ताहिक कक्षा के शिक्षक मनेंद्र जी छोटे-छोटे बच्चों के साथ मिलनसार होते हुए दिखाई दिए । मोदीनगर से आए हुए संस्कृतभारती के इस प्रचार दल ने अपने पुराने कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की और साथ ही जिला शिक्षण प्रमुख शशिकांत जी ने सौंदा गांव की गलियों में घर-घर घूमकर बच्चों को संस्कृत के प्रति प्रेरित करते हुए साप्ताहिक कक्षा में आकर संस्कृत सीखने के लिए प्रेरित किया।
“ग्रामे नगरे समस्तराष्टे
रचयेम संस्कृतभवनम्”।

Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News
Disha Bhoomi News

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *