Modinagar पर्यटन मंत्रालय द्वारा हुनर से रोजगार तक विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत डॉ0 केएन मोदी सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट में चल रहे फूड एंड ब्रेवरीज कोर्स के 9 छात्र व छात्राएं मैकडोनाल्ड में चयनित हुए हैं।
मैकडोनाल्ड के प्रतिनिधि राजकशोर सीनियर मैनेजर एचआर ने डॉ0 केएन मोदी सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट सेट ट्रेनिंग प्राप्त छात्रों की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के छात्र काफी प्रतिभाशाली हैं और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री के लिए ट्रेनिंग सेंटर उच्च ट्रेनिंग प्राप्त किए हुए हैं। साथ ही उन्होंने चयनित छात्रों को सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ0 केएन मोदी सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट कौशल विकास क्षेत्र में विगत 7 वर्षों से बेहतरीन कार्य कर रहा है। जिसमें हजारों बच्चों ने विभिन्न कोर्सों में ट्रेनिंग प्राप्त कर रोजगार के अवसर प्राप्त किए हैं। डॉ0 केएन मोदी सेंटर कोड स्किल डेवलपमेंट के एजीएम गौरव तिवारी ने बताया कि वर्तमान में हुनर से रोजगार तक एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत मोदीनगर शहर एवं गांव के युवक युवतियों के प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान कराने का कार्य किया जा रहा है।
Disha Bhoomi
