Modinagar। एक युवक के क्रेडिट कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से 85 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर की कृष्णा कुंज कॉलोनी में महकार अपने परिवार के साथ रहते हैं। महकार एक निजी कंपनी काम करते हैं। महकार का एक निजी बैंक में खाता है। महकार के अनुसार दो दिन पहले उनके पास मैसेज आया कि उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट ओवर हो चुकी है। महकार ने इस संबंध में हेल्पलाइन से जानकारी प्राप्त की तो पता चला कि किसी ने उनके कार्ड को क्लोन करके उनके बीती पांच दिनों में 85 हजार रूपये निकाल लिए हैं। पीडित ने इस संबंध में बैंक प्रबंधन व पुलिस को लिखित शिकायत करके कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।