Modinagar मोदीनगर में एक महिला के एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से छह बार में 56 हजार रुपये निकालने का मामला सामने आया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड के देहरादून की धारा रोड निवासी अरुणा जोशी दो दिन पहले मोदीनगर से निकलकर जा रही थीं। उन्होंने मोदीनगर में एटीएम कार्ड से 20 हजार रुपये निकालने का प्रयास किया। काफी प्रयास के बाद भी एटीएम से पैसे नहीं निकले। उसी दिन शाम को समय खाते से छह बार में 56 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया। महिला ने बताया कि एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर खाते से पैसे निकाले गए हैं। पीड़ित ने मोदीनगर थाने में तहरीर दी। थानाप्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
फोन कर युवक ने पूछा ओटीपी, निकाले 17 हजार
मुरादनगर थाना क्षेत्र में बैंक अकाउंट बंद होने की बात कहकर एक युवक के खाते से 17 हजार रुपये निकाल लिए गए। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस जांच कर रही है।
कोट कॉलोनी निवासी मोहम्मद वसीम ने बताया कि शनिवार शाम को एक कॉलर का फोन आया।
फोन करने वाले ने अपने को बैंक का प्रबंधक बताते हुए कहा कि आपका ओटीपी जनरेट नहीं है। इस कारण आपका बैंक अकाउंट तीन दिन बाद बंद हो जायेगा। उनसे फोन पर आया ओटीपी पूछा गया। वसीम ने ओटीपी कॉल करने वाले युवक को बता दिया। इसके बाद उसे अकांउट से 17 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया।