हाइलाइट्स
Infinix Hot 20S फोन फिलीपींस में लॉन्च हो गया है.
नया फोन 50-मेगापिक्सल कैमरा और दमदार बैटरी से लैस है.
हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू, पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
नई दिल्ली. इंफीनिक्स ने फिलीपींस में अपना Infinix Hot 20S फोन लॉन्च कर दिया है. Hot 20S में मीडियाटेक G96 SoC दिया है. नया फोन 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच FHD+ डिस्प्ले से लैस है. कंपनी ने फिलहाल भारत समेत अन्य बाजारों में इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है.
कंपनी ने Infinix Hot 20S को एकमात्र 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया. इसकी कीमत 8,499 फिलीपींस पेसो (लगभग 12,200 रुपये) है. हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू, पर्पल और व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.
Infinix Hot 20S के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Hot 20S में 8GB रैम (8+5GB एक्सटेंडेड रैम) और 128GB स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी के माध्यम से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह डिवाइस ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G96 चिपसेट से लैस है. फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78-इंच IPS FHD+ पैनल का इस्तेमाल किया गया है.
यह भी पढ़ें- लॉन्चिंग से पहले सामने आ गए Xiaomi 13 के फीचर्स और कीमत, 1 दिसंबर को देगा दस्तक
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी शूटर है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. Infinix Hot 20S फोन एंड्रॉयड 12 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है. यह 5000 एमएएच के बैटरी के साथ आता है, जो 18W फास्ट चार्ज को सपोर्ट करती है.
यह भी पढ़ें- iQOO लॉन्च करने जा रही नया स्मार्टफोन, जानें iQOO Neo 7 SE की सभी लीक डिटेल
साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी फीचर की बात करें, तो फोन में 4G, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ओटीजी, जीपीएस और जीपीएस/ ए-जीपीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है.
1 दिसंबर को आएगी Infinix Hot 20 5G सीरीज
इस बीच कंपनी ने अपनी Infinix Hot 20 5G सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट 1 दिसंबर निर्धारित कर दी है. कंपनी सीरीजी में दो फोन पेश करेगी. इसमें Infinix Hot 20 5G और Hot 20 Play शामिल हैं. इन्हें हाल ही में ग्लोबल डेब्यू किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Infinix, Mobile Phone, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi
FIRST PUBLISHED : November 30, 2022, 14:30 IST