दक्षिण अफ्रीका (ब्लोमफ़ोन्टेन, केप टाउन और प्रिटोरिया): दक्षिण अफ्रीका दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है, जिसकी तीन राजधानी हैं. केप टाउन देश की एक विधायक राजधानी भी है. ब्लोमफ़ोन्टेन दक्षिण अफ्रीका की न्यायिक राजधानी है. इसके अलावा, प्रिटोरिया दक्षिण अफ्रीका की कार्यकारी राजधानी भी है.
