Sharman Joshi
फिल्म ‘3 इडियट्स’ की कहानी एक-एक शख्स के जहान में बसी हुई है। चाहकर भी आप इस फिल्म को भूला नहीं पाएंगे, इस फिल्म की कहानी के साथ ही इस फिल्म के स्टार कास्ट भी लोगों को बहुत पंसद आए। इस फिल्म की कहानी में कई मोड़ देखने को मिले हैं, जैसे कभी खुशी, कभी ड्रामा, कभी दुख और कभी कॉमेडी तो अगर एक ही मूवी में इतना सब कुछ एक साथ देखने को मिलेंगा तो फिल्म सुपरहिट क्यो नहीं होगी।
बॉलीवुड एक्टर शरमन जोशी इन दिनों अपनी गुजराती फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए आमिर खान और आर माधवन के साथ नजर आए हैं। सालों बाद ‘3 इडियट्स’ के राजू, रैंचो और फरहान को एक साथ देखकर फैंस बहुत खुश हुए। फैंस इस वीडियो को बहुत पंसद कर रहे हैं और कमेंट के द्वारा अपना प्यार जता रहे हैं। फैंस एक फिर तीनों को साथ में देखने की बाते कर रहे हैं। क्या यह हो पाएंगा?
एक्टर शरमन जोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें उनके साथ आमिर खान और आर माधवन नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से शरमन अपनी फिल्म ‘कांग्रेचुलेशन’ को प्रमोट करते दिख रहे हैं। बता दें कि तीनों कलाकार साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘3 इडियट्स’ में नजर आए थे। इस फिल्म में आमिर ने रैंचो, आर माधवन ने फरहान और शरमन जोशी ने राजू का किरदार निभाया था। फैंस तीनों की फिल्म ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल को लेकर उम्मीद कर रहे हैं।
फिल्म ‘कांग्रेचुलेशन’ में शरमन के साथ एक्ट्रेस मानसी पारेख नजर आने वाली हैं। शरमन जोशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए अपनी गुजराती फिल्म ‘कांग्रेचुलेशन’ को लेकर बात की। इस फिल्म को खुद शरमन ने प्रॉड्यूस किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘3 Idiots फिल्म ‘कांग्रेचुलेशन’ को प्रमोट कर रहे हैं, जो आज रिलीज हो रही है। इस वीडियो के माध्यम से एक्टर अपनी फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं। वीडियो के दौरान आर माधवन उनसे मुलाकात करते हैं और फिल्म को लेकर पूछते हैं। इसके बाद आमिर दोनों कलाकारों से गले मिलते हैं और फिल्म को लेकर मजाक करते हैं।’
ये भी पढ़ें-
Sidharth-Kiara Wedding: कियारा-सिद्धार्थ की शादी 6 फरवरी को नहीं, इस दिन लेंगे सात फेरे?
Gadar 2: सकीना का फिल्म रिलीज के पहले ही वायरल हुआ हॉट लुक! देख तारा सिंह के उड़े होश
Bigg Boss 16: सुंबुल ने शालीन भनोट के साथ रिश्ते को लेकर तोड़ी चुप्पी, इस बात से भर आई आंखे!