हाइलाइट्स

Magic X Pro 4G फोन 12 लोकल भाषाओं का सपोर्ट करता है.
फोन में कैमरा और ऑनलाइन म्यूजिक प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं.
यह फोन हाई-स्पीड हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी प्रदान करता है.

नई दिल्ली. चीनी कंपनी itel ने भारत में Magic X Pro 4G फोन लॉन्च किया है. इस मेड इन इंडिया फोन को कंपनी बजट यूजर्स के लिए पेश किया है. मैजिक एक्स प्रो को फीचर फोन का भविष्य कहा जा रहा है. यह फोनहाई-स्पीड हॉटस्पॉट कनेक्टिविटी प्रदान करता है और इससे 8 डिवाइसेस को कनेक्ट किया जा सकता है. इसके अलावा Itelका यह फोन 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. साथ ही फोन में Hotspot कनेक्टिविटी फीचर भी मिलता है.

Itel Magic X Pro 4G फीचर फोन को आप देश के किसी भी हिस्से में अपनी भाषा में ऑपरेट कर सकेंगे. इतना ही नहीं फोन में VoLTE का सपोर्ट भी मिलता है. इस बजट 4G फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले पैनल मिलता है. फोन के बैक में VGA कैमरा दिया गया है, जिससे आप तस्वीर क्लिक कर सकते हैं.फोन में FM रेडियो, प्रीलोडेड गाने और ऑनलाइन म्यूजिक लाइब्रेरी जैसे फीचर्स दिए हैं.

2 साल की सर्विस वारंटी
कंपनी का कहना है कि उसने इस फोन को अर्ध-शहरी और ग्रामीण बाजारों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है, जहां उपभोक्ता कम कीमत पर 4G डिवाइसेस चाहते हैं. आईटेल का मैजिक एक्स प्रो 4G फोन 2 साल की सर्विस वारंटी के साथ आता है. इसकी कीमत महज 2999 रुपये है. इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीद सकते हैं. इस फोन को आप ब्लू और ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 7 हज़ार रुपये से भी कम कीमत में आया 5000mAh बैटरी वाला दमदार स्मार्टफोन, पाएं VIP ऑफर

आठ प्रीलोडेड गेम्स
64MB रैम और 128MB स्टोरेज के साथ आने वाला मैजिक एक्स प्रो 4जी  Volte तकनीक से लैस है. फोन में किंगवॉइस असिस्टेंस के साथ आठ प्रीलोडेड गेम्स हैं. फोन में FM रेडियो, प्रीलोडेड गाने और ऑनलाइन म्यूजिक लाइब्रेरी जैसे फीचर्स दिए हैं. आईटेल के नए फोन में 2500mAh की बैटरी दी गई है.

Boom Play म्यूजिक ऐप
इस बजट 4G फीचर फोन में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले पैनल मिलता है. फोन के बैक में VGA कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ Boom Play म्यूजिक ऐप दिया है, जिसके जरिए आप अपने पसंदीदा म्यूजिक को प्ले कर सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले चीनी कंपनी ने Itel Vision 3 Turbo को भी लॉन्च किया था. इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है. यह बजट स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 8MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है. फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है , जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

Tags: Mobile, Smartphone, Tech news, Tech News in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *