मोदीनगर

अबूपुर गेट के निकट छात्र से हुई मोबाइल लूट की घटना का निवाड़ी पुलिस ने 48 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर दिया। तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से लूट का मोबाइल, घटना में इस्तेमाल की गई बाइक व रकम बरामद की है। दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद लूट का मोबाइल दो हजार रुपये में अपने साथी को बेच दिया। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर पुलिस ने बदमाशों को जेल भेज दिया है। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश मुरादनगर के शहजाद, दानिश व नवाजिश हैं। शहजाद व दानिश ने वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद नवाजिश को बेच दिया। नवाजिश में सस्ते दाम में मोबाइल मिलने की बात सुनकर खरीद लिया। बदमाशों के खिलाफ मोबाइल लूट का पहले भी केस दर्ज है। निवाड़ी के आदिल को दो दिन पहले अबूपुर जाना था। वे आटो से अबुपुर गेट के सामने उतरे। वे सड़क से अबुपुर गेट के अंदर जाने तो उनके मोबाइल पर काल आई। वे काल उठाकर बात करने लगे। इसी बीच पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए। एक बदमाश ने आदिल के हाथ से मोबाइल लूट लिया। आदिल ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश की लेकिन हाथ नहीं लगे। उन्होंने काफी शोर मचाया लेकिन बदमाश बाइक की रफ्तार बढ़ाकर फरार हो गए। पुलिस तभी से बदमाशों की तलाश में जुटी थी। देहात एसओजी व निवाड़ी पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी थी। तमाम सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई। इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व मेनुअल इनपुट की मदद से पुलिस बदमाशों तक पहुंची और उन्हें दबोच लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *