Modinagar | तुलसी राम माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में सोमवार को नेताजी सुभाष चन्द बोस की 127 वीं जयन्ती मनाई गई। दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरान्तए उनके चित्र पर माल्यार्पण की गई। कक्षा चोथी पांचवी के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के नन्हे-मुन्हे बच्चों ने गौरव माहेश्वरी व राधिका माहेश्वरी को देश भक्ति से ओतप्रोत पांक्यिाँ लिखकर ग्रीटिंग भेंट किया। कक्षा नवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत करते हुए मोदीनगर थाने से बस अड्डे तक मानव श्रंखला बनाई। आने जाने वाले यात्रियों को यातायात के नियमों से अवगत कराया तथा अपनी सुरक्षा स्वयं कर की स्लोग्न के माध्यम से जानकारी दी। विद्यालय में सड़क सुरक्षा के तहत प्रतिज्ञा भी ली गईं।
विद्यालय के प्रंबधक विनोद कुमार माहेश्वरी, गौरव माहेश्वरी व श्रीमती राधिका माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों को शैक्षिक स्तर के प्रत्येक क्षेत्र में कार्यरत रहने के लिए प्रेरित किया। रजनी ओहरी व उपप्रधानाचार्या रेखा शर्मा ने मानव श्रंखला में भाग लेकर सभी विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। सभी विभगाध्यक्ष व सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।