हाइलाइट्स

Realme 10 Pro सीरीज के लॉन्च हुए नए फोन
दोनों ही फोन में है 108MP प्राइमरी कैमरा
Realme 10 Pro+ में है कर्व्ड डिस्प्ले

नई दिल्ली. Realme 10 Pro+ 5G और Realme 10 Pro 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये रियलमी के नए 5G इनेबल्ड स्मार्टफोन हैं. इनमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, 16MP सेल्फी कैमरा और 5,000mAh की बैटरी दी गई है. Realme 10 Pro+ 5G की खास बात ये है कि इसमें कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने जियो के साथ साझेदारी भी की है.

Realme 10 Pro+ 5G की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये, 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये और 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 27,999 रुपये रखी गई है.

वहीं, Realme 10 Pro 5G की कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए 18,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये रखी गई है. दोनों ही नए फोन्स को डार्क मैटर, हाइपरस्पेस और नेबुला ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, रियलमी की वेबसाइट और लीडिंग रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. Realme 10 Pro+ 5G की बिक्री 14 दिसंबर और Realme 10 Pro 5G की 16 दिसंबर से होगी.

ये भी पढ़ें: रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme C35 लॉन्च, कीमत 12,000 रुपये से भी कम

Realme 10 Pro+ 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 बेस्ड realme UI 4.0, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, 8GB LPDDR4X रैम और Mali G68 GPU के साथ ऑक्टा-कोर 6nm MediaTek Dimensity 1080 5G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5,000mAh की बैटरी और 67W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

ये भी पढ़ें: 6GB RAM, 50MP कैमरा, 33W फास्ट चार्जिंग के साथ भारत आया Realme 9i, ज़्यादा नहीं है कीमत

Realme 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स 

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ (1,080x 2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले, Adreno A619 GPU और 8GB LPDDR4X रैम के साथ Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 108MP प्राइमरी कैमरे के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप, 16MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.

Jio के साथ हुई है साझेदारी 

रिलयमी ने कहा कि वह रिलायंस जियो के साथ मिलकर कई नए बंडल ऑफर ले कर आएगा. लॉन्च पर बात करते हुए रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कहा- रियलमी ने 5G स्टैंडअलोन, एनआरसीए, वीओएनआर जैसी तकनीकों के लिए जियो के साथ हाथ मिलाया है. इसके साथ ही ग्राहकों को ट्रू 5G एक्सपीरियंस देने के लिए जियो के साथ साझेदारी में रियलमी अपने चुनिंदा शोरूम में ट्रू 5G एक्सपीरियंस जोन भी स्थापित करेगा.

किरण थॉमस, सीईओ, जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड ने इस साझेदारी पर कहा – ‘हम रियलमी के साथ एक और बेहतरीन साझेदारी करके बेहद उत्साहित हैं. Realme 10 Pro+ जैसे शक्तिशाली 5G स्मार्टफोन की वास्तविक ताकत को जियो जैसे ट्रू 5G नेटवर्क द्वारा ही दिखाया जा सकता है. जियो ट्रू 5G भारत के साथ दुनिया का सबसे उन्नत नेटवर्क है.’

बताते चलें कि देश में रिलायंस जियो ही अकेला ऐसा ऑपरेटर है जो स्टैंड अलोन 5G नेटवर्क लॉन्च कर रहा है. स्टैंड अलोन 5जी नेटवर्क कि खासियत यह है कि यह 4G नेटवर्क पर बिलकुल भी निर्भर नहीं होता है. साथ ही एक बेहद तेज डेटा हाईवे बनाता है.

**(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

Tags: 5G Smartphone, Realme, Tech news, Tech news hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *