Modinagar। हरिद्वार स्थित एक आश्रम में इलाज कराने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करना एक व्यक्ति को काफी मंहगा पड़ा। उक्त युवक से बैंक खातों में 1.77 लाख रुपये डलवा लिए। जब व्यक्ति अपनी पत्नी व मां को लेकर आश्रम पहुंचा तो वहां पर कोई बुकिंग नहीं थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सचिन अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
नगर की बह्रमपुरी कॉलोनी निवासी संजय कुमार अग्रवाल परिवार सहित रहते है। उन्होने बताया कि हरिद्वार स्थित एक आश्रम की अधिकारिक वेबसाइट पर 14 से 24 जून तक योग शिविर में जाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराया था। संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इसके बाद अपने आपको ट्रस्ट के अधिकारी बताने वाले सचिन अग्रवाल से मेरी फोन पर बात हुई। सचिन अग्रवाल ने मुझे फेडरल बैंक व बैंक ऑफ बड़ौदा हरिद्वार के दो खाते दिए और कहा कि इनमें 1.77 लाख रुपये का भुगतान कर दो। दो जून को मेरी पुत्री रोशनी अग्रवाल ने पंजाब नेशनल बैंक से उक्त खातों में 1.77 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। जब सात जून को फोन पर आश्रम में आने का समय मांगा तो बताया गया कि सचिन अग्रवाल नाम का कोई व्यक्ति हमारे ट्रस्ट में नहीं है। जब संजय कुमार अग्रवाल ने सचिन अग्रवाल के मोबाइल नम्बर पर बात की तो वह स्विच ऑफ था। संजय कुमार अग्रवाल द्वारा जिस बैंक खाते में पैसे जमा किए है, वह फुलवारी शरीफ पटना में ही है। थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सचिन अग्रवाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।