नई दिल्ली. 1 अगस्त 1975 को हैदराबाद में जन्मे हरीश कुमार (Harish Kumar) ने महज 4 साल की उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था, और सिर्फ 15 साल की ही उम्र में एक लीड एक्टर के रूप में बड़े पर्दे वह छा गए थे. साउथ फिल्म इंडस्ट्री से लेकर बॉलीवुड तक उनकी चर्चाएं होने लगी थी, एक इसी दौरान वह एक बड़े हासदे से शिकार हो गए और फिर उनका पूरा करियर देखते ही देखते बर्बाद हो गया. हरीश ने कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई है. वह तेलुगू और हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उन्हें आज भी ‘प्रेम कैदी’, ‘कुली नंबर 1’, ‘तिरंगा’ और ‘प्रेमा खैदी’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. बॉलीवुड में ऐसा नसीब कुछ एक्टर को मिल पाया, जो अपनी पहली फिल्म से ही इंडस्ट्री में छाए, उसमें से एक थे हरीश.
