नई दिल्ली. गत चैंपियन स्पेन और जर्मनी ने यूएफा यूरोपीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर अक्टूबर में होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर लिया. यह टूर्नामेंट भारत की मेजबानी में खेला जाना है. स्पेन और जर्मनी ने बोस्निया और हर्जेगोविना में खेली जा रही यूरोपीय महिला अंडर-17 चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में क्रमश: फ्रांस और नीदरलैंड को हराया. अब रविवार को होने वाले फाइनल मैच में इन दोनों टीमों की भिड़ंत होगी.
फ्रांस और नीदरलैंड के बीच रविवार को होने वाले तीसरे स्थान के मुकाबले की विजेता टीम भी फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए यूरोप से क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम होगी. फीफा ने भारत में होने वाले आयु ग्रुप महिला टूर्नामेंट के लिए यूरोप को तीन स्थान दिए हैं.
इसे भी देखें, सुनील छेत्री क्या एशियाई क्वालीफायर से पहले पूरी तरह फिट हो पाएंगे? कोच स्टिमक ने दिया अपडेट
जर्मनी और स्पेन इस तरह चीन, जापान, न्यूजीलैंड, अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, ब्राजील, चिली, कोलंबिया और मेजबान भारत के साथ शामिल हो जाएंगे जिन्होंने 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के लिए अपने स्थान सुनिश्चित कर लिए हैं.
16 टीमों के विश्व कप के लिए अभी सिर्फ अफ्रीकी प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का पता नहीं चला है. अफ्रीकी क्वालीफाइंग का फाइनल दौर अभी किया जाना बाकी है. फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप भुवनेश्वर, मडगांव और नवी मुंबई में खेला जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Football, Football Tournament, Sports news
FIRST PUBLISHED : May 14, 2022, 17:36 IST