Nayanthara Revealed truth about Casting couch: कास्टिंग काउच इंडस्ट्री का सबसे पुराना विवाद रहा है. इसका बहुत सी हीरोइनें शिकार हो चुकी हैं. कुछ ने तुरंत दर्द बयां किया है तो कुछ सालों बाद अपनी आपबीती बताती हैं. ऐसे में अब साउथ की फेमस एक्ट्रेस ने अपना दर्द बयां किया है. उनसे भी रोल के बदले गंदी डिमांड की जा चुकी है.