सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: जुलाई महीने में ही शुक्र ग्रह वक्री होकर सिंह राशि में गोचर करने वाले हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, शुक्र ग्रह को सौंदर्य, आकर्षण और सुख का ग्रह माना जाता है. अगर कुंडली में शुक्र शुभ है तो जातक अमीर बन सकता है, लग्जरी लाइफ जी सकता है. जातक को जीवन में भरपूर प्यार, पैसा और सम्मान मिल सकता है.
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस समय शुक्र सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं, लेकिन अभी वह मार्गी हैं. आने वाली 23 जुलाई को शुक्र ग्रह वक्री हो जाएंगे. ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि जब कोई ग्रह व्रकी होता है तो उसका प्रभाव और बढ़ जाता है. ऐसे में शुक्र के वक्री होने पर इसका असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.
शुक्र की बदल रही चाल, ये 4 राशि वाले हो जाएं सतर्क, सोच-विचार कर उठाएं कदम… नहीं तो धनहानि!
अयोध्या के ज्योतिषाचार्य पंडित कल्कि राम बताते हैं कि 23 जुलाई को शुक्र ग्रह वक्री चाल चलने जा रहे हैं. सूर्यदेव की सिंह राशि में गोचर कर रहे शुक्र ग्रह वक्री होने पर अधिक प्रभावी हो जाएंगे. मंगल के साथ होने से यह प्रभाव और बढ़ेगा. ऐसी स्थिति में मीन, वृश्चिक, तुला, कुंभ और सिंह राशि के जातकों को धन लाभ हो सकता है.
इन पांच राशियों की बल्ले-बल्ले
सिंह राशि: शुक्र ग्रह के वक्री होने से इस राशि के जातकों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा. सिंह राशि के जातकों के काम की हर ओर सराहना होगी. आय में वृद्धि होगी. नौकरी के क्षेत्र में खुशखबरी मिल सकती है.
तुला राशि: इस राशि के जातकों के लिए शुक्र के वक्री होने से जीवन में रचनात्मकता आएगी. आकर्षण बढ़ेगा. तुला राशि के जातकों की लोग तारीफ करेंगे. प्रोफेशनल लाइफ में बढ़ोतरी होगी. धन लाभ की भी संभावना है.
वृश्चिक राशि: शुक्र के वक्री होने से इस राशि के जातकों को बड़ी उपलब्धि मिलने की संभावना बन रही है. उनके सोचने की क्षमता बढ़ेगी. पारिवारिक समस्या से निजात मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. अच्छा धन लाभ हो सकता है.
कुंभ राशि: शुक्र ग्रह की वक्र अवस्था इस राशि के जातकों के लिए भी शुभ साबित होगी. जातकों के आय में वृद्धि होगी. बेरोजगार हैं तो नौकरी में सुनहरा अवसर मिलेगा. घर परिवार में आपसी तालमेल रहेगा. आए में वृद्धि होगी.
मीन राशि: शुक्र ग्रह के वक्री होने से इस राशि के जातकों में आध्यात्मिक रुचि बढ़ेगी. नौकरी-पेशा में रहने वालों का प्रमोशन हो सकता है. व्यापार में वृद्धि होगी. धन का लाभ होगा. जीवन में रचनात्मकता बढ़ेगी. परिवार में शांति रहेगी.
(NOTE: इस खबर में दी गई सभी जानकारियां और तथ्य मान्यताओं के आधार पर हैं. NEWS18 LOCAL किसी भी तथ्य की पुष्टि नहीं करता है.)
.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Life18, Local18, Venus
FIRST PUBLISHED : July 17, 2023, 19:28 IST