मुंबईः बॉलीवुड सितारे और इनकी आलीशान जिंदगी, अक्सर चर्चा में रहती है. करोड़ों के बंगले, महंगी-महंगी कार और डिजाइनर कपड़े-जूते और बैग लेकर चलने वाले इन सितारों को देखकर हर किसी के मन में इनके जैसी जिंदगी जीने की ख्वाहिश जाग उठती है. इन सितारों के पास लग्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए जो भी जरूरी चीजें होती हैं, सब उपलब्ध होती हैं. लेकिन, आज करोड़ों में खेलने वाले इन सितारों के लिए ये सफर इतना भी आसान नहीं था. कभी इनकी कमाई भी कुछ रुपयों या हजार में होती थी. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan First Salary) तक, बेशुमार संपत्ति के मालिक इन बॉलीवुड स्टार्स की पहली कमाई कितनी थी, ये जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे. तो चलिए आपको बताते हैं बॉलीवुड के टॉप स्टार्स की पहली सैलरी के बारे में-