नई दिल्ली. सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) बॉलीवुड के चहेते स्टार हैं. इस जोड़ी को पहली और आखिरी बार कल्ट कॉमेडी फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ (Andaz Apna Apna) में देखा गया था. यह फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई थी. हाल ही में सलमान को आमिर के घर के बाहर स्पॉट किया था. दोनों सितारों को देख फैंस काफी खुश हुए थे. अब खबर है कि आमिर खान ने सलमान खान को एक बड़ी फिल्म ऑफर किया है. उन्होंने सलमान के साथ फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है.

पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो बीते महीनों में सलमान और आमिर कई बार मिले हैं. दोनों सितारों ने मुलाकात के दौरान पर्सनल और प्रोफेशनल बातें की हैं. सूत्रों के मुताबिक, आमिर खान ने सलमान खान को एक नई फिल्म की पेशकश की है, जिसे वह ‘आमिर खान प्रोडक्शंस’ के बैनर तले बनाने के लिए इच्छुक हैं.

आरएस प्रसन्ना से बात कर रहे हैं आमिर खान
रिपोर्ट में आगे कहा बताया गया है कि पिछले 6 महीनों में, आमिर खान बड़े पैमाने पर डायरेक्टर आरएस प्रसन्ना (RS Prasanna) के साथ स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं. फाइनल ड्रॉफ्ट हाथ में होने के बाद, आमिर को लगता है, सलमान खान इस लार्जर-दैन-लाइफ ड्रामा के लिए सबसे उपयुक्त हैं. उन्होंने सलमान खान को फिल्म की पेशकश की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सलमान फिल्म करने के लिए इच्छुक हैं. बता दें कि आरएस प्रसन्ना फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ के लिए जाने जाते हैं.

फैंस के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है
अगर पिंकविला की रिपोर्ट सच साबित होती है तो सलमान-आमिर फैन के लिए यह किसी सौगात से कम नहीं है. जैसा कि सभी को पता है कि सलमान और आमिर दोनों ही इंडियन सिनेमा की चुनिंदा ब्लॉकबस्टर फिल्में के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में दर्शकों के लिए ये पहली बार होगा जब सलमान आमिर द्वारा ऑफर की गई किसी फिल्म में काम करेंगे.

रेखा की आदत से जब चिढ़ गए अमिताभ बच्चन, गुस्से में दे डाली हिदायत, बिग बी की नाराजगी देख रही गईं सन्न लेकिन…

आमिर फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे
मजेदार बात ये भी कि आमिर सलमान को एक फिल्म की पेशकश कर रहे हैं. दिलचस्प ये भी है कि आमिर फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे और कई पहलुओं में क्रिएटिव रूप से शामिल भी होंगे जबकि आरएस प्रसन्ना इस फिल्म का डायरेक्ट करेंगे. बताया जा रहा है कि यह फिल्म आमिर खान के दिल के बहुत करीब है और वह सलमान के साथ एक नई जर्नी शुरू करने के लिए काफी उत्साहित हैं.

बता दें कि हाल ही में सलमान ने शाहरुख खान की हालिया रिलीज हुई पठान फिल्म में कैमियो किया था. फिल्म में दर्शकों का कैमियो काफी पसंद आया था. अब देखना है कि सलमान-आमिर की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिलाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *