हाइलाइट्स

शनिवार के दिन शनि के मंत्रों का जाप शुभ माना जाता है.
इस दिन जाप करने से शनि की साढ़ेसाती औऱ ढैया के प्रभाव कम होते हैं.

7 Powerful Mantra of Shani Dev : सप्ताह के सातों दिन में से शनिवार का दिन कर्म और न्याय के फल दाता शनि देव को समर्पित किया गया है. शनि देव अच्छे कर्मों के अच्छे फल और बुरे कर्मों के बुरे फल प्रदान करते हैं. शनि के कुप्रभाव से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कई उपाय बताए गए हैं. अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती या ढैया चल रही है तो उसे शनिवार के दिन शनि के 7 शक्तिशाली मंत्रों का जाप करना चाहिए. कौन से हैं वे शनि मंत्र? आइए जानते हैं दिल्ली निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित आलोक पान्ड्या से.

इस विधि से करें शनि के मंत्रों का जाप
-शनिवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि से निवृत हो जाएं और नीले, काले या गहरे रंग के वस्त्र धारण करें.
-शनि मंदिर जाकर शनि देव को काले तिल और सरसों के तेल में अपनी छवि देखकर अर्पित करें.
-इसके बाद नीचे बताए गए शनि के 7 मंत्रों का जाप करें. इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और शनि की साढ़ेसाती और ढैया के प्रभाव कम हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें – 1 मई से 4 राशि के जातकों की चमकेगी तकदीर, 12 साल बाद वृषभ में आ रहे देव गुरु बृहस्पति, कराएंगे मौज

1. ॐ शं शनिश्चराय नम:

2. शनि का गायत्री मंत्र
ओम भगभवाय विद्महैं मृत्युरुपाय धीमहि तन्नो शनिः प्रचोद्यात्

3. शनि के दोष कम करने वाला मंत्र
ओम त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम।
उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात।।
ओम शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये शंयोरभिश्रवन्तु नः।
ओम शं शनैश्चराय नमः।।

4. शनि आह्वान मंत्र
नीलाम्बरः शूलधरः किरीटी गृध्रस्थित स्त्रस्करो धनुष्टमान् |
चतुर्भुजः सूर्य सुतः प्रशान्तः सदास्तु मह्यां वरदोल्पगामी ||

5. साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करता है ये मंत्र
ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम ।
उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात ।

ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।शंयोरभिश्रवन्तु नः। ऊँ शं शनैश्चराय नमः।
ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्‌।छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्‌।

6. क्षमा प्रार्थना शनि मंत्र
अपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेहर्निशं मया।
दासोयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वर।।
गतं पापं गतं दु: खं गतं दारिद्रय मेव च।
आगता: सुख-संपत्ति पुण्योहं तव दर्शनात्।।

यह भी पढ़ें – Powerful Vishnu Mantra: एक शक्तिशाली मंत्र का करें जाप, दूर चली जाएगी नकारात्मकता, खुद को पाएंगे तरोताजा

7. शनि का आरोग्य मंत्र
ध्वजिनी धामिनी चैव कंकाली कलहप्रिहा।
कंकटी कलही चाउथ तुरंगी महिषी अजा।।
शनैर्नामानि पत्नीनामेतानि संजपन् पुमान्।
दुःखानि नाश्येन्नित्यं सौभाग्यमेधते सुखमं।।

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion, Shanidev

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *