मोदीनगर
निवाड़ी थाना क्षेत्र के कस्बा पतला में ससुरालियों ने हथौड़ा मारकर विवाहिता को घायल कर दिया। विवाहिता को गंभीर चोट आई है। अस्पताल में उनका उपचार कराया गया है। मामले में महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पीड़िता कस्बा पतला की करिश्मा के मुताबिक, ससुराल के लोग उनसे खुश नहीं हैं। आए दिन उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करते हैं। बृहस्पतिवार शाम को भी घर में विवाद हो गया। जिसके बाद ससुर गजेंद्र व देवर अभिषेक उर्फ चीनू ने पीटना शुरू कर दिया। इसी बीच आरोपी ने हथौड़े से करिश्मा के सिर पर वार कर दिया। वार इतना जबरदस्त था कि करिश्मा खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। उनकी चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। करिश्मा को अस्पताल ले जाया गया। शुक्रवार सुबह करिश्मा ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।